Tue. Apr 29th, 2025

ईई के आश्वासन पर ग्रामीणों का धरना समाप्त

पेयजल बिलों की वृद्धि के विरोध में जल संस्थान के कार्यालय में 11 दिनों से धरने पर बैठे प्रतीतनगर के ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया। अधिशासी अभियंता ने ग्रामीणों को एक महीने के भीतर समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया है।

बृहस्पतिवार को जल संस्थान के अधिशासी अभियंता राजेंद्र सिंह पाल सिंह रायवाला स्थित कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने धरने पर बैठे प्रतीतनगर के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल और ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने अधिशासी अभियंता को बताया कि उपभोक्ताओं को विभाग की ओर से सामान्य से दोगुने और ढाई गुने तक पानी के बिल भेज जा रहे हैं। बताया इतने भारी भरकम बिलों का भुगतान ग्रामीण कैसे करेंगे। उन्होंने बताया कि विभाग की नई पेययल लाइन जगह-जगह से टूट गई है। पेयजल लाइन में लीकेज के चलते पानी जाया हो रहा है।

अधिशासी अभियंता ने ग्रामीणों को बताया कि बिलों और पेयजल लाइन की जांच की जाएगी। बताया कि बिलों की दर को कम करना शासन स्तर विषय है। इस दौरान उप प्रधान अंजना चौहान, चंद्रकांता बेलवाल, मुकेश भट्ट, मोहन कंडवाल, दीपा चमोली, भारत भूषण बलोदी, कमला भंडारी आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *