एनसीसी की चार्ली कंपनी ने जीती चैंपियन ट्रॉफी
पिथौरागढ़। 80 यूके बटालियन के आठ दिनी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया है। इस दौरान एनसीसी कैडेटों ने सांस्कृतिक और देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम पेश किए। आठ दिनी शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली चार्ली कंपनी को चैंपियन ट्रॉफी दी गई।
बटालियन के एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि वार्षिक शिविर में ड्रिल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण, फायरिंग में बेहतरीन प्रदर्शन कर चार्ली कंपनी विजेता बनी। वॉलीबाल की विजेता ब्रावो को द्वितीय स्थान मिला। बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ले. कर्नल बीएमएस परमार ने कैडेटों को शिविर के दौरान सीखे तजुर्बों को जीवन का हिस्सा बनाने को कहा।
शिविर में बेहतर कार्य करने वाले एनसीसी अधिकारियों और कैडेटों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एडम ऑफिसर ले. कर्नल बीएस तड़ागी, ले.प्रवीण सिंह रावल, एसएम गंगा सिंह बिष्ट, एनसीसी अधिकारी अभिषेक पंत, उमा तिवारी, विनय, शिब्बू, कुलदीप, प्रशिक्षण अधिकारी सूबेदार भूपेंद्र सिंह, सूबेदार प्रमोद, सूबेदार परमन थापा, नायब सूबेदार हीरा सिंह, देवेंद्र, बटालियन हवलदार मेजर पूरन सिंह, सीएचएम अशोक भट्ट आदि मौजूद थे