Fri. Nov 1st, 2024

कार्रवाई: तीन स्टोन क्रशर और दो स्क्रीनंग प्लांट सील

बाजपुर/काशीपुर। बंदी के बाद भी अवैध आरबीएम खरीदने की जांच करने आई वरिष्ठ खनन अधिकारियों की टीम ने तीन स्टोन क्रशर और दो स्क्रीनिंग प्लांट पर अवैध खनन सामग्री की खरीद पकड़ी। अधिकारियों ने स्टोन क्रशर और इन प्लांटों को सील कर दिया। इसके साथ ही उनका पोर्टल बंद कर क्रय-विक्रय पर भी रोक लगा दी गई है। देर रात तक क्रशरों की जांच जारी रही।

उपनिदेशक खनन दिनेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में खनन बंदी के बावजूद अवैध रूप से खनन करने की शिकायतें उच्च अधिकारियों तक पहुंची थीं। इसको लेकर खनन सचिव पंकज पांडेय ने माइनिंग निदेशक एसएल पैट्रिक, अपर निदेशक खनन राजपाल लेघा, एसडीएम राकेश चंद्र, तहसीलदार अक्षय कुमार और खनन सर्वेयर विनोद लाल की टीम बनाकर उन्हें बाजपुर क्षेत्र के स्टोन क्रशरों की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उपनिदेशक दिनेश कुमार ने बताया कि टीम ने प्रथम चरण में गोबरा, बैंतखेड़ी व इटौव्वा क्षेत्र के स्टोन क्रशरों को चिह्नित कर जांच की। वरिष्ठ खनन अधिकारियों ने स्टॉक की जांच के अलावा मुख्य रूप से सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की और बीते दिनों देर रात हुई उपखनिज की आवक को देखा। उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल में सीसीटीवी में चार जनवरी की देर रात उपखनिज क्रय करते पाए गए आशा स्टोन क्रशर वेदखड़ी, शिवा स्टोन क्रशर वेदखड़ी, एलएसी स्टोन क्रशर गोबरा, बालाजी स्क्रीन प्लांट गोबरा और राघव स्क्रीनिंग प्लांट गोबरा पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि सभी को सील कर दिया गया है। उपनिदेशक खनन ने बताया कि शुक्रवार को भी जांच जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *