Fri. Nov 22nd, 2024

टीम इंडिया के गेंदबाजों पर भड़के कप्तान हार्दिक पांड्या, बोले – ‘नो बॉल किसी भी फॉर्मेट में क्राइम’

श्रीलंका ने पुणे में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को 16 रन हरा दिया. इस जीत के बाद मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. भारत को मैच हराने में खराब गेंदबाजी जिम्मेदार रही. दूसरे मुकाबले में भारतीय गेंदबाज आपने कदमों पर नियंत्रण नहीं रख पाए जिसके चलते उन्होंने काफी नो बॉल की. इन नो बॉल्स पर श्रीलंका के बल्लेबाजों ने 22 रन रन बटोरे. अगर टीम इंडिया के बॉलर्स ने अपनी बॉलिंग पर कंट्रोल किया होता तो मैच का परिणाम कुछ और होता. इडियन पेसर्स द्वारा की गई नो बॉल से कप्तान हार्दिक पांड्या भी निराश दिखे. मैच के बाद उन्होंने कहा कि नो बॉल किसी भी फॉर्मेट में क्राइम है.

भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका के विरुद्ध दूसरे टी20 में 7 नो बॉल फेंकी. इन सात नो बॉल्स पर श्रीलंका ने 22 रन बनाए. जो बाद में भारत की हार की वजह बने. टीम इंडिया के गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अकेले 5 नो बॉल डालीं. जबकि उमरान मलिक और शिवम मावी ने एक-एक नो बॉल फेंकी. अगर चार वाइड गेंद को शामिल कर लिया जाए तो भारत ने श्रीलंका पारी की में कुल 11 अतिरिक्त गेंद फेंकी. इस तरह टीम इंडिया ने 21.5 ओवर की बॉलिंग की. भारत ने 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 190 रन बनाए थे.

प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या भारतीय गेंदबाजों की बॉलिंग से नाखुश दिखे. उन्होंने किसी भी गेंदबाज पर आरोप लगाए बिना कहा, नो बॉल अपराध है. हार्दिक के मुताबिक, अर्शदीप के लिए इस स्थिति में यह बहुत मुश्किल है. यह उन्हें दोष देने या उन पर बहुत सख्त होने के बारे में नहीं है, लेकिन हम जानते हैं कि किसी भी प्रारूप में नो-बॉल एक क्राइम है. हमने कुछ बेसिक गलतियां की. जो हमें इस स्तर पर नहीं करनी चाहिए. हर कोई जानता है यह क्या है? हमारे लिए सीख है कि उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जिसे हम नियंत्रित कर सकते हैं. आपके लिए एक दिन खराब हो सकता है. आपके लिए एक दिन अच्छा हो सकता है लेकिन हमें बुनियादी गलतियां करने से बचना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *