मुंबई के लिए अच्छी खबर, 17.50 करोड़ में बिकने वाले ग्रीन बोले- आईपीएल के लिए पूरी तरह फिट रहूंगा
ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन अपनी फिटनेस से जुड़ी अफवाहों से परेशान हैं। कई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वह आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। वहीं, ग्रीन ने खुद कहा है कि वह इस टूर्नामेंट के पहले मैच से ही गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने के लिए पूरी तरह से फिट होंगे।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के दौरान एनरिच नोर्त्जे की गेंद लगने से ग्रीन की उंगली टूट गई थी। इसके बाद कहा गया कि वह आईपीएल के शुरुआती मैचों में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। हालांकि, ग्रीन का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि ये खबरें किस आधार पर आ रही हैं।
कैमरन ग्रीन को मिनी ऑक्शन में मुंबई की टीम ने 17.50 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे मंहेग खिलाड़ी बन गई। आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी सैम करन हैं, जिन्हें पंजाब ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा।