अघोषित बिजली कटौती पर भड़के विधायक, एसई से मांगा जवाब
रुद्रपुर। जिले में कड़ाके की ठंड में रोजाना हो रही अघोषित बिजली कटौती से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस अव्यवस्था को लेकर गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय भी बेहद नाराज हैं। उन्होंने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर बिजली कटौती से जनता को होने वाली परेशानियों को उठाया, साथ ही ऊर्जा निगम के एसई को तलब कर उनसे जवाब मांगा। उन्होंने फोन पर ऊर्जा निगम के निदेशक संचालन को भी अघोषित कटौती बंद करने के निर्देश दिए। इधर, शुक्रवार को भी सुबह और दोपहर में कई बार ऊर्जा निगम ने अघोषित बिजली कटौती के ‘झटके’ दिए।
नगर निगम सभागार में विधायक पांडेय ने कहा कि ठंड की वजह से बिजली उत्पादन प्रभावित हो रहा है। कड़ाके की ठंड में सुबह के समय बिजली की बहुत आवश्यकता होती है लेकिन ऊर्जा निगम के अधिकारी सुबह के समय अघोषित बिजली कटौती कर रहे हैं। पांडेय ने कहा कि क्षेत्र की जनता लगातार उनसे सुबह के समय बिजली कटौती होने की शिकायत कर रही है। सुबह बिजली कटौती से लोगों को ऑफिस जाने, बच्चों को स्कूल भेजने आदि में दिक्कतें हो रही हैं। इसी बीच विधायक ने ऊर्जा निगम के एसई शेखर त्रिपाठी को तलब कर उनसे बिजली कटौती के बारे में जवाब मांगा।
एसई त्रिपाठी ने विधायक को बताया कि ठंड में उत्पादन कम होने व महंगी होती बिजली की दरों के कारण कटौती की जा रही है। इसके बावजूद कम से कम कटौती के प्रयास किए जा रहे हैं जिस पर विधायक ने एसई से फोन पर उच्चाधिकारियों से बात करवाने को कहा। एसई ने फोन पर ऊर्जा निगम के निदेशक संचालन एमएल प्रसाद से बात करवाई। पांडेय ने कहा कि सुबह सात से साढ़े 10 बजे तक व शाम को साढ़े चार से साढ़े नौ बजे तक किसी भी स्थिति में बिजली कटौती न की जाए। वहां पर किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान, उत्तम दत्ता आदि थे।
स्वास्थ्य खराब होने पर नहीं पहुंचा लोकार्पण कार्यक्रम में
रुद्रपुर। गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बृहस्पतिवार को खटीमा व गदरपुर बाईपास के लोकार्पण कार्यक्रम में वह स्वास्थ्य खराब होने के कारण नहीं पहुंच सके। उन्हें लोकार्पण कार्यक्रम का आमंत्रण भी मिला था। इससे पूर्व गदरपुर बाईपास को ट्रायल के लिए खोले जाने के कार्यक्रम में उन्हें सूचना नहीं मिल सकी थी।