जल जीवन मिशन के तहत पेयजल कनेक्शन में लाए तेजी : सीडीओ
भीमताल (नैनीताल)। जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से पेयजल कनेक्शन में तेजी लाने को कहा। समीक्षा बैठक में वन विभाग के अधिकारियों के मौजूद नहीं होने पर सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी ने नाराजगी जताई और सचिव, कमिश्नर, जल जीवन मिशन के उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
शुक्रवार को सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी ने जलसंस्थान, जलनिगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा कर रहे थे। सीडीओ ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत लोगों को पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने हैं। हल्द्वानी को छोड़कर अन्य सभी विकासखंडों में वन विभाग की भूमि से गुजर रही पेयजल लाइन को बिछाने में दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में गेठिया में लाइन बिछाने पर वन विभाग ने ठेकेदार का सामान जब्त कर लिया था। विभागीय अधिकारियों ने वन विभाग को पत्र भेजा है।
सीडीओ ने जलसंस्थान और जलनिगम के अधिकारियों को जल्द से जल्द पेयजल लाइन बिछाने के साथ ही लोगों को कनेक्शन दिलाने को कहा। इस दौरान परियोजना निदेशक अजय सिंह, जलनिगम के एसई दिनेश बसंल, जलसंस्थान के एसई विशाल सक्सेना मौजूद रहे