Fri. Nov 1st, 2024

आप-भाजपा पार्षदों के हंगामे की भेंट चढ़ी सदन की कार्यवाही

दिल्ली नगर निगम के आज हुए मेयर चुनाव के दौरान मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने की बात पर आप और भाजपा पार्षदों में तूतू-मैंमैं हो गयी। हंगामा इतना बढ़ा किक सदन की कार्यवाही को स्थगिच करना पड़ा। नतीजतन मेयर का चुनाव आज नहीं हो सका।
जानकारी के अनुसार पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने जब सबसे पहले मनोनीत पार्षदों की शपथ करवाने की घोषणाकी तो हंगामा हो गया। आम आदमी पार्टी की तरफ से पार्षद मुकेश गोयल ने आपत्ति जताई कि सबसे पहली निर्वाचित की शपथ करवानी चाहिए न की मनोनीत पार्षदों की। उल्लेखनीय है कि मेयर इलेक्शन से पहले एलजी ने 10 एल्डरमैन मनोनीत कर दिये और आज उन्हें शपथ दिलाने का प्रयास किया गया मगर विवाद के बाद एलजी ने हालांकि 2 नाम बदले मगर आप पार्षद उन्हें पहले शपथ न दिलाने पर अड़े रहे। उधर कांग्रेस ने कल ही वोटिंग में शामिल नहीं होने का ऐलान कर दिया था।
अप्रैल तक भी टाली जा सकती है मेयर चुनाव की प्रक्रिया
अब अगली बैठक कब होगी इसका फैसला एलजी के हाथ में है। शनिवार और रविवार को निगम की छुट्टी होती है, सोमवार को फिर से सदन की बैठक करने का निर्णय हो सकता है। मेयर चुनाव की प्रक्रिया अप्रैल तक भी टाली जा सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *