कडांके की ठंड में पत्नि को निकाला घर से बाहर
मेरठ। थाना खरखौदा क्षेत्र के एक गांव में एक पत्नि ने अपनी जीवन संगिनी को कडाके की ठंड में घर से धक्के देकर निकाल दिया। पत्नि को ठंड में मंदिर रात गुजारनी पडी। पीडिता से अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्याय की गुहार लगायी है।
उडान सोशल वेलफेयर फाउंडेशन एवं एडवोकेट पूजा चौधरी के साथ पीडिता ने बताया किसी बात को लेकर उसके पति से झगडा हो गया था। जिस पर पति ने उसे रात केा धक्के देकर घर से बाहर निकाला दिया। जिसके कारण उसे मंदिर में रात गुजारने के लिये मजबूर होना पडा।
पुलिस थाना खरखौदा पर तहरीर दी जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही की ।पुलिस की सहायता से पीड़िता को उसके घर भिजवाया।