Wed. Apr 30th, 2025

माउंटेन टेरेन बाइकिंग कोर्स के लिए आवेदन 11 से

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) नए साल में रोमांच के शौकिनों के लिए एक नया कोर्स शुरू करने जा रहा है। बहु प्रतिक्षित माउंटेन टेरने बाइकिंग कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू होगी। कोर्स के पहले बैच का प्रशिक्षण 5 से 15 मार्च तक चलेगा।

देश के प्रतिष्ठित पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थानों में से एक निम माउंटेन टेरेन बाइकिंग नाम के इस कोर्स में प्रशिक्षुओं को साइकिलिंग की बारीकियां सिखाई जाएगी। संस्थान ने साल 2021 में कोर्स को शुरू करने का प्रस्ताव रखा था।

कोर्स बेसिक और इंटरमीडिएट दो वर्ग में चलाया जाएगा। मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होने वाले कोर्स में बेसिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद फिर इंटरमीडिएट कोर्स का आयोजन होगा। कोर्स के लिए 30-30 सीटें निर्धारित है जिनमें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मौका दिया जाएगा। निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट का कहना है कि कोर्स के शुरू होने से राज्य में साहसिक पर्यटन के साथ टूर डे फ्रांस जैसे आयोजन को बढ़ावा मिलेगा।
ओलंपिक खेलों के लिए तैयार होंगे खिलाड़ी
माउंटेन बाइकिंग का खेल अब ओलंपिक में भी शामिल किया जा चुका है। इसे टोकियो ओलंपिक 2021 में साइकिलिंग से जुड़े पांच वर्गों में शामिल किया गया है। ऐसे में निम में माउंटेन बाइकिंग का कोर्स शुरू होने से आने वाले भविष्य में माउंटेन बाइकिंग के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी तैयार होंगे जो ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *