इंजीनियरों और कारीगिरों को बड़ी संख्या में प्रशिक्षण देने की जरूरत
सीबीआरआईद्वारा मनाए जा रहे ‘‘एकसप्ताह -एकप्रयोगशाला’’ कार्यक्रमके अंतर्गत शनिवार को मुंबई के एक होटल में औद्योगिकसमागमका आयोजन किया गया। मुख्यअतिथि एवं अल्ट्राटेकसीमेंट के विशेषज्ञ इंजीनियर वी रामाचंद्रा ने उद्घाटन करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में तेजीलाने की जरूरत है।
दीप प्रज्ज्वलन केसाथ शुरू हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकियों के बेहतर इस्तेेमाल के लिए इंजीनियरों और कारीगरों कोबड़ी संख्या में प्रशिक्षण देने की भीजरूरत है। उन्होंने संस्थान द्वारा बीआईएसकोड के बनाने में दिए गए योगदान और नोएडा के ट्विन टावरके विध्वंस करने के काम में निभाई गई भूमिका की सराहना की।
इस मौके पर मास्टरबिल्डर्स सॉल्यूशंस के निलोतपोलकरने सीबीआरआई ने कहा किनिर्माण के क्षेत्र मेंविनिर्देश मानक कोड केअनुसार होने चाहिए। जिससेनिर्माण की गुणवत्ता को बनाएरखा जा सके। संस्थान निदेशक प्रो. आर प्रदीपकुमार ने लोगों की जरूरतोंको समझ कर उसके अनुसार अनुसंधानकरना और उनकी समस्याओं कोसमाधान देने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि औद्योगिकसमागम का उद्देश्य उद्योगोंद्वारा आमजन की जरूरतों कोपूरा करना है। समागम के संयोजकडॉ. आर धरमराजू ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. एसआर कराडे ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ. अशोक कुमार,एसकेनेगी,डा.अजयचौरसिया,डॉ.हरपालसिंह,डॉ.अचलमित्तल,प्रो.एसके सिंह,डॉ.एलपी सिंह,डॉ.पीसी थपलियाल,डॉ.चंदनस्वरूप मीणा,अभिनव त्यागी आदि मौजूद रहे