इंडिगो फ्लाइट में 3 शराबी पैसेंजर्स ने कैप्टन को पीटा:एयर होस्टेस से बदसलूकी की, 2 गिरफ्तार; दिल्ली से पटना आ रहे थे
दिल्ली-पटना इंडिगो फ्लाइट में रविवार को तीन युवकों ने जमकर हंगामा किया। तीनों ड्रिंक किए हुए थे। इस दौरान एयर होस्टेस ने इन्हें समझाने की कोशिश तो उलझ गए। एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी और छेड़खानी भी की।
पायलट की शिकायत के अनुसार तीनों ने मारपीट भी की। उधर, पायलट ने पटना के एयरपोर्ट थाने में इसकी लिखित शिकायत की है। ये फ्लाइट 6E-6383 रविवार रात 8.55 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंची थी। पुलिस के मुताबिक, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
तीनों बिहार के रहने वाले, दूसरे पैसेंजर ने भी शिकायत की
शिकायत के मुताबिक, ‘तीनों युवकों ने फ्लाइट में बैठते ही हंगामा शुरू कर दिया था। एयर होस्टेस ने शोर न करने को कहा तो बहस करने लगे।’ तीनों बिहार के रहने वाले हैं। इनके नाम रोहित कुमार, नितिन कुमार और तीसरे का नाम पिंटू कुमार है। पूरी तरह से नशे में धुत थे। इनकी वजह से फ्लाइट में सवार दूसरे पैसेंजर्स को भी काफी परेशानी हुई। इन्होंने कई बार पायलट से शिकायत भी की।
एक साथी एयरपोर्ट से फरार
इस पूरी घटना के बाद पायलट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी और CISF को इसकी सूचना दी। इन्हें एयरपोर्ट पर बाहर निकलने से पहले ही रोका गया। तीनों खुद को एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े होने और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का खास आदमी बताने लगे। हालांकि, इसी बीच तीसरा साथी पिंटू मौका देख कर फरार हो गया। जबकि, CISF की तरफ से एयरपोर्ट थाना की पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने छानबीन की।
पटना एयरपोर्ट के अधिकारियों ने क्या कहा
पटना एयरपोर्ट डायरेक्टर अंचल प्रकाश का कहना है कि कल, लगभग रात 8.45 बजे इंडिगो फ्लाइट 6E 6383, सेक्टर दिल्ली-पटना के पायलट ने बोर्ड पर अनियंत्रित यात्रियों के बारे में सूचित किया। इंडिगो द्वारा दो यात्रियों की पहचान की गई और सीआईएसएफ के एस्कॉर्ट के तहत उन्हें लाया गया जहां इंडिगो के अधिकारी ने रिपोर्ट की और दोनों यात्रियों को पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया।
इंडिगो ने क्या कहा
इस मामले में इंडिगो ने कहा है कि दिल्ली से पटना जाने वाली 6E 6383 में हुई घटना के संबंध में अधिकारियों से मामले की जांच की जा रही है। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि विमान में कोई विवाद नहीं था, जैसा कि सोशल मीडिया के कुछ वर्गों में बताया जा रहा है।
सिर्फ आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
पटना ADG जेएस गंगवार ने बताया कि दिल्ली-पटना इंडिगो फ्लाइट के फ्लाइट मैनेजर ने दोनों (रोहित और नीतीश) यात्रियों को पुलिस को सौंप दिया। वे हाजीपुर के रहने वाले हैं। ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट से पुष्टि हुई कि उन्होंने शराब पी रखी थी। इनके खिलाफ 377 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की तैयारी दिल्ली पुलिस ने कर ली है। आरोपी का नाम शेखर मिश्रा है, जो मुंबई का रहने वाला है। उसकी उम्र लगभग 45 साल है। उसके खिलाफ IPC की धारा 354, 294, 509, 510 के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस ने टीमें गठित की हैं। वहीं, एअर इंडिया ने भी उस पर एक्शन लिया है। उस पर 30 दिनों तक प्रतिबंध लगा दिया गया है