पाला और कोहरे से सुबह-शाम ठिठुरन, सोमवार को ऊंची चोटियों पर बारिश व बर्फबारी की संभावना

देहरादून : पहाड़ों में पाला और मैदान में घने कोहरे से सुबह एवं शाम को समूचा उत्तराखंड ठिठुर रहा है।
दिन के समय धूप खिलने के बाद ठंड से कुछ समय के लिए राहत मिल रही है। रविवार को प्रदेश के दो शहरों का न्यूनतम तापमान टिहरी के रानीचौंरी में 2.7 व पिथौरागढ़ में 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
गुनगुनी धूप के चलते ठंड से कुछ राहत महसूस की गई
रविवार को धूप खिली रहने से दिन के समय कुछ घंटे गुनगुनी धूप के चलते ठंड से कुछ राहत महसूस की गई। दोपहर बाद फिर से हिल स्टेशन मसूरी, नैनीताल व दून के घने फोरेस्ट वाले इलाकों में एकाएक ठंड में इजाफा हो गया।
केदारनाथ व बदरीनाथ, गंगोत्री च यमुनोत्री धामों में सुबह से धूप खिली रही। रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी जनपदों के अधिकांश क्षेत्रों में दिनभर धूप रही।
उधर, कुमाऊं मंडल के उच्च हिमालयी क्षेत्र व मुनस्यारी के जोहार घाटी रालम में शाम के हल्के बादल छाए रहे। कुमाऊं मंडल में भी सुबह एवं शाम को ठंडी हवाएं बेहाल कर रही है। हरिद्वार, रुड़की व उधमसिंहनगर में कोहरे से अधिक ठंड पड़ रही है
ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी व वर्षा होने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में मौसम के बदलने की संभावना है। चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी की ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी व वर्षा होने की संभावना है