आपदा के कारण नेशनल विंटर गेम्स रद्द, 2 फरवरी से औली में होना था आयोजन
देहरादून, जागरण टीम। जोशीमठ में आई आपदा के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने औली में होने वाले विंटर गेम्स को रद्द कर दिया है। यह गेम्स 2 फरवरी से औली में प्रस्तावित थे। बता दें कि औली में यह विंटर गेम्स होने थे। इन विंटर गेम्स में कई राज्यों के खिलाड़ियों को प्रतिभाग करना था। जोशीमठ भू धसाव के चलते यह फैसला लिया गया है।
मुख्य सचिव ने दिए आवश्यक निर्देश
जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव को देखते हुए हमारे लिए एक-एक मिनट बहुत महत्त्वपूर्ण है। प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों को अविलम्ब सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सोमवार को सचिवालय में जोशीमठ भू-धंसाव के सम्बन्ध में शासन में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर यह निर्देश दिए
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र को अविलम्ब खाली कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही, लोगों को जिस स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है, वहां पेयजल आदि की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पेयजल विभाग को भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्र में टूटी पेयजल लाईनों, सीवर एवं विद्युत लाईनों आदि को भी दुरूस्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि भू-धंसाव के कारण पेयजल की टूटी लाइनों से भू-धंसाव बढ़ने और विद्युत लाईनों से प्रभावित क्षेत्र में जानमाल का नुकसान न हो इसके लिए लगातार क्षेत्र पर नजर बनाए रखते हुए उच्चाधिकारियों को भी क्षेत्र में बने रहने के निर्देश दिए।