बादल छाने से समूचे उत्तराखंड में बढ़ी ठिठुरन, इन चार पहाड़ी जिलों में बदल सकता है मौसम

देहरादून : पहाड़ों से मैदान तक दिनभर बादल छाये रहने से समूचा उत्तराखंड में ठिठुरन बढ़ गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में मौसम के करवट बदलने की संभावना है। चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी की ऊंची चोटियों में मंगलवार को हल्की बर्फबारी व निचले इलाकों में वर्षा होने की संभावना है।
सोमवार को उत्तराखंड में दिनभर हल्की धूप रही। सोमवार को प्रदेश के दो शहरों का न्यूनतम तापमान टिहरी के रानीचौंरी में 2.8 व पिथौरागढ़ में 3.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं प्रदेश में अधिकतम तापमान देहरादून शहर में 22.1 डिग्री सेल्सियस रहा।