उरेडा की पहल पर सोलर प्लांट पर कार्यशाला हुई जिसमें जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने अधिकारियों को नया सोलर प्लांट लगाने वाले उद्यमियों की मदद करने को कहा।
मंगलवार को आयोजित कार्यशाला में डीएम ने कहा कि सोलर प्लांट के नए सब स्टेशनों को भी बढ़ावा दें। उन्होंने तहसीलदारों व राजस्व निरीक्षकों को नया सोलर प्लांट लगाने वाले लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए भूमि संबंधी मामलों में उनकी मदद करने की बात कही। उरेडा अधिकारी राजेश्वरी सिंह ने कहा कि प्रदेशभर में पौड़ी गढ़वाल सोलर प्लांट लगाने में सबसे आगे है। इस अवसर पर एसडीएम आकाश जोशी, उद्योग महाप्रबंधक शैलेंद्र डिमरी, तहसीलदार यमकेश्वर मनजीत सिंह, अपर संख्याधिकारी आरसी उनियाल, लीड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया, पलायन आयोग के सदस्य दिनेश रावत आदि मौजूद रहे।