कॉलेज के छात्रों से कम किराया लेंगे टैक्सी चालक
बेड़ीनाग (पिथौरागढ़)। छात्रसंघ के अनुरोध पर टैक्सी यूनियन ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए किराया कम कर दिया है। इसके लिए छात्र-छात्राओं को टैक्सी चालकों को आईडी दिखानी पड़ेगी।
महाविद्यालय प्रशासन और टैक्सी यूनियन की मंगलवार को एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें छात्रसंघ और टैक्सी यूनियन के बीच महाविद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए टैक्सी का किराया कम करने को लेकर चर्चा की गई। तय किया गया कि महाविद्यालय आने एवं जाने वाले छात्र-छात्राओं की ड्रेस और आईडी के आधार पर टैक्सी में किराया कम लिया जाएगा।
जो टैक्सी चालक तय किराए से अधिक रुपये विद्यार्थियों से वसूलेगा उसकी सूचना छात्रसंघ टैक्सी यूनियन को देगा। बैठक में थानाध्यक्ष हरीश पुरी, छात्रसंघ अध्यक्ष धीरज रौतेला, कोषाध्यक्ष राहुल महरा, सचिव शिवानी धानिक, उपाध्यक्ष अंजली शाह, उपसचिव विशाल पंत, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र पंत, सुनील रौतेला, भाष्कर जोशी आदि मौजूद थे