Fri. Nov 1st, 2024

पिथौरागढ़ के टकाना और पांडेय गांव क्षेत्र में बनेगी पार्किंग

पिथौरागढ़। नगरपालिका के शासन को भेजे गए पार्किंग के प्रस्तावों में से टकाना और पांडेय गांव क्षेत्र की पार्किंग को स्वीकृति मिलने के साथ ही निर्माण के लिए प्रथम चरण में 221.68 लाख की राशि जारी हो गई है। नगर के अन्य स्थानों पर पार्किंग निर्माण के लिए भेजे गए प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित है जो जल्द ही स्वीकृत होने की उम्मीद है। यह बात पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने प्रेस वार्ता के दौरान कही।

पालिकाध्यक्ष ने बताया कि टकाना स्थित विकास भवन के सामने लोनिवि की खाली पड़ी भूमि पर पार्किंग निर्माण के लिए शासन को 139.90 और पांडेय गांव क्षेत्र में शनि मंदिर के पास 344.69 लाख रुपये की डीपीआर भेजी गई थी। दोनों पार्किंग निर्माण के लिए शासन से कार्यदायी संस्था को अग्रिम राशि जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि विकास भवन के सामने बनने वाली पार्किंग के लिए 83.94 और पांडेय गांव क्षेत्र की पार्किंग के लिए 137.74 लाख की राशि जारी की गई है।

पालिकाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पार्किंग आधुनिक तरीके से बनाई जाएंगी। दोनों पार्किंग स्थल में करीब 80 वाहन पार्क किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास, चंद्रभागा मोक्षधाम के पास, कृष्णापुरी बमन नौला के सामने पार्किंग निर्माण की डीपीआर शासन स्तर पर लंबित है। उन्होंने पार्किंग निर्माण के लिए राशि जारी होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल का आभार जताया है। इस मौके पर राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *