Sat. Nov 23rd, 2024

लोगों के बीच पहुंचे सीएम धामी, बोले- एक-एक पल की रिपोर्ट लेने आया हूं

देहरादून, जागरण ऑनलाइन टीम। जोशीमठ में भूंधसांव होने के बाद प्रदेश सरकार की ओर से लगातार प्रभावित क्षेत्र में राहत बचाव कार्य कराया जा रहा है। प्रशासन की ओर से पीड़ितों के अन्य सुरक्षित स्थानों पर रूकने की उचित व्यवस्था कराई जा रही है। वहीं अब जोशीमठ में पीड़ित लोगों से मिलने सीएम पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे हैं।

सीएम ने जोशीमठ पहुंचकर कहा कि एक एक पल की रिपोर्ट लेने आया हूँ। मेरी पहली चिंता आज सिर्फ जोशीमठ है। उन्होंने कहा कि हर प्रभावित को अंतरिम राहत देना सरकार का पहला लक्ष्य है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी भवनों को तोड़ना लक्ष्य नहीं है। सीएम धामी ने बताया कि पुनर्वास और मुआवजे के लिए कमेटी बना दी गई है। इसके बाद ही पारिस्थिकी और अर्थव्यवस्था के हिसाब से संतुलन बनेगा।

बता दें कि खराब मौसम और सर्द हवाओं के बीच राहत कार्य प्रभावित भी रहे। अब सीएम जोशीमठ नगर में रात्रि प्रवास के लिए रुकेंगे। वहीं देर शाम जोशीमठ में अधिकारियों से जोशीमठ आपदा की बैठक करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन से कहा है कि वह राहत कार्य करने में तेजी लाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *