नशे की लत वाले बच्चों की काउंसलिंग करेगा जिला प्रशासन
पिथौरागढ़। डीएम ने लोगों की नशे की प्रवृत्ति और नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को नशीले पदार्थों का इस्तेमाल करने वालों के नाम उपलब्ध कराने को कहा जिससे उनकी काउंसलिंग की जा सके।
डीएम कार्यालय में बृहस्पतिवार को हुई बैठक में डीएम रीना जोशी ने पुलिस, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को 16 से 20 वर्ष के बच्चों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में ऐसे बच्चे जो नशीले पदार्थों के सेवन के आदी हैं उनके नाम जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराएं ताकि ऐसे बच्चों की काउंसलिंग की जा सके।
डीएम ने शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद विक्रय करने वालों की सूचना सभी प्रधानाचार्यों से लेने, जिले में अफीम एवं भांग की खेती को रोकने के लिए वन और कृषि विभाग के अधिकारियों को तुरंत पुलिस को सूचना देने को कहा। बैठक में डीएफओ जीवन मोहन दगाड़े, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, सीएमओ एचएस ह्यांकी, एसडीएम अनुराग आर्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया आदि मौजूद थे