Thu. Dec 5th, 2024

कोका-कोला कंपनी की  कॉस्टा कॉफी ने भारत में विस्तार किया 100 वाँ स्टोर खोला

नई दिल्ली : देश में वृद्धि का सफर जारी रखते हुए भारत में कमर्शियल बेवरेज श्रेणियों में कोका-कोला के प्रमुख कॉफी ब्रांड, कॉस्टा कॉफी ने अपना 100 वाँ स्टोर नई दिल्ली के खान मार्केट में खोला है, जिसका उद्घाटन दिसंबर, 2022 में किया गया। देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड (डीआईएल) के साथ साझेदारी में कॉस्टा कॉफी भारत में सबसे पसंदीदा कॉफी ब्रांड्स में से एक के रूप में उभरा है, और 30 शहरों में अपने रिटेल स्टोर स्थापित कर चुका है।

ज्यादा कॉफी प्रेमियों को सेवाएं देने के उद्देश्य के साथ कॉस्टा कॉफी भारत में हाई स्ट्रीट्स, माॅल्स, और एयरपोर्ट्स पर अपने कैफे स्टोर्स का विस्तार करने पर केंद्रित है। कॉस्टा कॉफी टियर 1 और टियर 2 शहरों में अपना रिटेल विस्तार जारी रखेगा और इनोवेटिव कॉफी पसंद करने वाले उपभोक्ताओं के साथ कॉफी की बढ़ती मांग को पूरा करेगा।

इस उपलब्धि के बारे में विनय नायर, जनरल मैनेजर, भारत एवं इमर्जिंग मार्केट्स, कॉस्टा कॉफी ने कहा, ‘‘हमें अपना 100 वाँ स्टोर खोलने की खुशी है क्योंकि भारत विश्व में कॉस्टा कॉफी के लिए एक मुख्य बाजार है। इस उपलब्धि से प्रदर्शित होता है कि भारत में लगातार बढ़ते कॉफीप्रेमी समुदाय ने किस प्रकार हमारे सिग्नेचर ड्रिंक – द फ्लैट व्हाईट जैसी हैंडक्राफ्टेड कॉफी को अपना लिया है। कॉस्टा कॉफी हमारे उपभोक्ताओं को कॉफी का यादगार अनुभव देती है और हम यह अनुभव देश में और ज्यादा कॉफीप्रेमियों तक ले जाना चाहते हैं।’’

अपने बिस्पोक बेवरेज और विशेष रिटेल आउटलेट्स द्वारा खुशनुमा अनुभव देने के लिए प्रसिद्ध कॉस्टा कॉफी का उद्देश्य सबसे पसंदीदा कॉफी ब्रांड बनना है। खान मार्केट, नई दिल्ली में स्थित हमारे 100 वें आउटलेट में बेहतरीन इन-स्टोर डिज़ाईन है, जो कॉस्टा की कलात्मक और इनोवेटिव डिज़ाईन लैंग्वेज़ के अनुरूप है।

कॉस्टा कॉफी की सिग्नेचर कॉफी जैसे फ्लैट व्हाईट, क्लासिक कॉर्टो, कैफे कैरामेला आदि स्थानीय स्तर पर खरीदे गए कॉफी के दानों द्वारा हाथों से बनाई जाती हैं। कॉस्टा कॉफी हर सर्विंग के साथ विश्व को बेहतरीन कॉफी पसंद करने की प्रेरणा देती है, जिसका उत्पादन स्थानीय किसान करते हैं और जिसे भारत में सर्वश्रेष्ठ बैरिस्टा ब्रू करते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *