Tue. Apr 29th, 2025

बाजोर में 1.85 करोड़ की लागत से बन रहा हॉस्पिटल:19 जनवरी को होगा शुरू, 20 गांवों के लोगों को तुरंत मिल सकेगा इलाज

रैवासा इलाके के सीकर-जयपुर रोड पर बाजोर में सर्विस रोड के पास 1 करोड़ 85 लाख की लागत से बन रहे अस्पताल भवन का निर्माण कार्य अंतिम दौर में आ गया है। 19 को अस्पताल का लोकार्पण विधायक राजेन्द्र पारीक करेंगे और हॉस्पिटल आम जनता के लिए शुरू हो जाएगा। अस्पताल भवन बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

सरपंच संगीता देवी हंसराज लूणा व बीसीएमओ डॉ. अजीत शर्मा ने बताया कि कस्बे में काफी समय से अस्पताल भवन के निर्माण की मांग चल रही थी। हाइवे पर रोज हादसे होते हैं। अब घायलों को बाजोर में ही चिकित्सा सुविधा मिलेगी। बाजोर सहित आस-पास के करीब बीस गांवों के लोगों को अस्पताल से राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने बताया कि विधायक राजेन्द्र पारीक ने कस्बे में भवन के लिये राशि स्वीकृत करवाई। अस्पताल भवन बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

अब ट्रॉमा सेंटर की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि सीकर के बाद पलसाना तक बड़ा अस्पताल नहीं है। बाजोर के पास रोज हादसे होते हैं। बाजोर में हाइवे होने पर बढ़ते सड़क हादसों के चलते एक ट्रॉमा सेंटर की आवश्यकता है। आस-पास में कोई भी ट्रॉमा सेंटर न होने के कारण सड़क दुर्घटना या अन्य कारण से गम्भीर रूप से घायल व्यक्तियों को सीकर में इलाज के लिए भेजा जाता है। इससे घायलों को जल्दी इलाज मिलेगा और सड़क हादसों में मरने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *