Australian Open: पूर्व नंबर एक मुगुरुजा हारीं, रुबलेव ने थिएम को किया बाहर, गार्सिया-साबालेंका अगले दौर में
ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में उलटफेर का दौर जारी है। मंगलवार को महिलाओं पहले राउंड के मुकाबले में पूर्व नंबर वन स्पेन की गार्बिन मुगुरुजा को को 26वीं वरीयता प्राप्त बेल्जियम की एलिस मर्टेंस ने 3-6, 7-6, 6-1 से हरा दिया। इसी के साथ मुगुरुजा का इस ग्रैंड स्लैम में सफर समाप्त हो चुका है। वहीं, कैरोलिन गार्सिया और आंद्रे रुबलेव अगले दौरे में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। पिछले साल वीजा कारणों से टूर्नामेंट नहीं खेलने वाले सर्बिया के पूर्व नंबर एक नोवाक जोकोविच भी इस साल वापसी कर रहे हैं।
महिलाओं की चौथी वरीयता प्राप्त गार्सिया और पुरुषों की पांचवीं वरीयता प्राप्त रुबलेव दोनों ने सीधे सेटों में जीत हासिल की। इसके बाद मैच को कुछ देर के लिए रोका भी गया। अत्यधिक गर्मी के कारण मुख्य स्टेडियमों की छतें बंद की गईं। इतना ही मैच के दौरान भारी ड्रामा भी देखने को मिला, जब ऑस्ट्रेलिया में यूक्रेनी राजदूत की शिकायत के बाद टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने रूसी और बेलारूसी झंडे पर प्रतिबंध लगा दिया।