सऊदी अरब में अमिताभ बच्चन ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मुलाकात, लियोनेल मेसी को बधाई दी

क्रिस्टियानो रोनाल्डो गुरुवार को एक बार फिर लियोनेल मेसी का सामना करने के लिए फुटबॉल के मैदान पर खड़े थे। दरअसल, रोनाल्डो एक दोस्ताना मैच में लियोनेल मेस्सी के पेरिस सेंट-जर्मेन के खिलाफ सऊदी ऑल-स्टार XI के लिए खेल रहे हैं।
सेंट-जर्मेन क्लब के साथ 2025 तक लिए अनुबंधन करने के बाद यह पहली बार है जब रोनाल्डो सऊदी अरब में कोई फुटबॉल खेलेंगे। पांच बार के बैलन डी’ओर विजेता रविवार को अल नासर के लिए सऊदी प्रो लीग में डेब्यू करेंगे।
वहीं, मैच से पहले भारतीय सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने फुटबॉल विश्व कप जीतने वाले लियोनेल मेसी और रोनाल्डो को बधाई दी। सऊदी अरब की राजधानी रियाद में दुनिया के ये दोनों महान खिलाड़ी मौजूद थे। गुरुवार को फ्रांस के क्लब पीएसजी का मुकाबला सऊदी अरब के दो क्लब अल-नस्र और अल हिलाल को मिलाकर बनी टीम रियाद इलेवन से हुआ।
दोनों टीमों को दी बधाई
इस मैच के पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दोनों टीमों को बधाई दी। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों से हाथ मिलाए। अमिताभ बच्चन वहां, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। दोनों टीमों को जीत की बधाई भी दी।
गौरतलब हो कि मेसी के अलावा पीएसजी के लिए फ्रांस के स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे और अचरफ हकीमी भी खेलेंगे। बता दें कि अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार जूनियर से हाथ मिलाया। इसके बाद फ्रांस के युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे के पास पहुंचे। इन दोनों के बाद लियोनल मेसी का अभिवादन स्वीकार किया। अमिताभ ने मेसी से कुछ सेकंड के लिए रुककर बात भी की।