भारत के खिलाफ वनडे सीरीज तक इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को पूरी तरह फिट होने की उम्मीद
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को उम्मीद है कि वो मार्च में भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज तक फिट हो जाएंगे। मार्श ने हाल ही में एड़ी की सर्जरी कराई थी और इससे उबरने में जुटे हुए हैं। 31 साल के मार्श को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान एड़ी में परेशानी हुई थी। इसके बाद दिसंबर में वो बिग बैश लीग से बाहर हुए और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी।
मिचेल मार्श ने अपनी रिकवरी शुरू की और बुधवार को पहली दौड़ लगाई। ऑलराउंडर को उम्मीद है कि वो भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे। मार्श ने फॉक्स क्रिकेट से बातचीत में कहा, ‘पहला दौड़ने वाला सत्र आज था। मैदान पर लौटकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। यह आसान होने के साथ-साथ कठिन भी था। मुझे कुछ काम भी करना है। उम्मीद है कि अगले छह सप्ताह में ठीक हो जाऊंगा।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा भारत दौरे पर वनडे सीरीज पर ध्यान लगा है। यह हमारे लिए आखिरी घरेलू वनडे होगा और फिर मुझे उड़कर जाना रहेगा, जो कि शानदार है।’ मार्श ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी भारत दौरे से पहले अपनी फिटनेस साबित करने पर तुले हुए हैं। मैक्सवेल ने कहा कि वो सप्ताह दर सप्ताह अपनी प्रगति पर ध्यान दे रहा हूं और बीबीएल सत्र समाप्त होने से पहले वो लौट आएंगे।