Sat. Nov 23rd, 2024

मुठभेड़ में पुलिस ने दबोचे दो आरोपी

भदोही। भदोही पुलिस ने नाबालिग किशोरी की हत्या के मामले में 12 घंटे के भीतर ही पुलिस ने दो आरोपितों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी की सिर में गोलीमार कर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
भदोही पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के अनुसार
मुखबिर की सूचना के आधार पर बीरमपुर तिराहे के पास से वांछित हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा  घेराबन्दी कर चेकिंग की जा रही थी। आरोपित मोटरसाइकिल से आते दिखे जब पुलिस रोकने का प्रयास किया तो आरोपित पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे।पुलिस टीम द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस मुठभेड़ में आरोपित अरविन्द विश्वकर्मा उर्फ पंचू (18) पुत्र शारदा विश्वकर्मा और सुनील विश्वकर्मा उर्फ दारा पुत्र शारदा विश्वकर्मा निवासी ग्राम मीनापुर थाना ऊँज जनपद भदोही को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा,दो अदद खोखा कारतूस व मोटरसाइकिल किया गया है।
गौरतलब है कि थाना सुरियावां क्षेत्र मीनापुर गांव निवासी एक नाबालिक किशोरी (16) की बुधवार की रात शौच के लिए गयीं थीं। उसी दौरान आरोपितों घात लगा कर बैठे थे और मौका पाते ही गोलीमार कर किशोरी हत्याकर दिया। सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलावस्था में उसे अस्पताल भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरियावां राकेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह यादव, मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार, मुख्य आरक्षी पंकज कुमार, आरक्षी सुनील सिंह, आरक्षी प्रदीप कुमार, महिला आरक्षी अन्नपूर्णा थाना सुरियावां जनपद भदोही शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *