पोटिंग चाहते हैं चोटिल पंत दिल्ली टीम से जुड़ें बोले- ऋषभ हफ्ते में एक दिन डगआउट में बैठें, खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा
दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर रिकी पोंटिंग ने कार एक्सीडेंट में चोटिल हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ी बात कही है।
48 साल के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग ने ICC रिव्यू में कहा- ‘पंत को पूरी तरह ठीक होने में लबा समय लगेगा। वे अभी खेल नहीं सकते हैं लेकिन मैं चाहता हूं कि वे हफ्ते में कम से कम एक दिन दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में बैठें। अगर वे खेलने की स्थिति में नहीं होते हैं तो भी हम उनका साथ पसंद करेंगे। अगर पंत कुछ ही यात्रा करने की स्थिति में होते हैं तो टीम के आसपास रहें और अगर संभव हो तो कम से कम एक दिन टीम के साथ बैठें, इससे काफी फर्क पड़ेगा।’
पोंटिंग ने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कहा- ‘हम उन्हें रिप्लेस नहीं कर सकते। वे कप्तान हैं। हमें देखना होगा कि एक विकेट कीपर बल्लेबाज हमें कैसे मिलेगा।’ पोंटिंग ने कहा- ‘मैं चोट लगने के बाद ऋषभ पंत के साथ लगातार सम्पर्क में रहा हूं।’
इस साल IPL की शुरुआत मार्च के अंत में हो सकती है।
लंबे समय तक खेल से दूर रहेंगे पंत
पंत का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में चल रहा है। पंत के घुटने के लिगामेंट की सफल सर्जरी इस महीने की शुरुआत में हुई थी। वे अभी डॉक्टरों की निगरानी में ही हैं। पंत का ऑपरेशन अस्पताल के स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड ऑर्थोस्कोपी हेड डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने किया था। यह ऑपरेशन 3 घंटे तक चला था। 4 दिन पहले पंत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा था
4 दिन पहले पंत ने हादसे के बाद सोशल मीडिया पर अपनी पहली पोस्ट की थी। घुटने की सफल सर्जरी के बाद अपनी पोस्ट में उन्होंने फैंस को धन्यवाद कहा है।
सर्जरी के कुछ दिन बाद खबरें आईं थी कि पंत कम से कम 6 महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया वे 18 महीने तक मैदान से दूर रहेंगे। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स को नया कप्तान भी खोजना होगा।