Fri. Nov 1st, 2024

भारतीय ओलंपिक संघ पहुंचे पहलवान

भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ देश के दिग्गज पहलवान जंतर मंतर पर धरना दे रहे है। बीते तीन दिनों से पहलवानों का धरना जारी है। इसी बीच इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन पहुंचकर खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत को करने के बाद अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की परेशानियों में इजाफा हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक पहलवानों ने अब इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी ऊषा को लिखित शिकायत दी है। इस शिकायत में खिलाड़ियों ने यौन शोषण के आरोपों के अलावा आर्थिक अनियमितताएं करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की भी बात कही है। पहलवानों ने मांग की है कि महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का इस्तीफा लिया जाए और यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए कमेटी का गठन भी किया जाए।

यौन शोषण के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं। दोषी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा। सिंह शुक्रवार को गोंडा के नंदिनी नगर स्थित आवास पर अपने नजदीकी लोगों से विचार विमर्श कर बाहर निकल गए हैं।  विवादों के बाद गुरुवार की देर रात अपने पैतृक गांव विश्वनोहपुर पहुंचे सांसद बृजभूषण शरण सिंह शुक्रवार की सुबह नंदिनी नगर पहुंचे। उन्होंने देश भर से आए पहलवानों से मुलाकात की।
सिंह ने कहा कि अभी ज्यादा कुछ नहीं कर सकता। इस्तीफा देने पर कहा कि मुझे इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया है, 24 घंटे में जवाब देने को कहा गया है। जवाब भेज दूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *