क्वार्टरफाइनल में पहुंचे स्टेफानोस सितसिपास, ओस्टापेंको ने कोको गॉफ को किया बाहर
ग्रीस के स्टार खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। तीसरी वरीयता प्राप्त सितसिपास ने इटली के जैनिक सिनर को पांच सेटों तक चले मुकाबले में हराया। 15वीं वरीयता प्राप्त सिनर ने अंत तक मुकाबला किया, लेकिन वह मैच को अपने नाम नहीं कर सके। सितसिपास ने उन्हें 6-4, 6-4, 3-6, 4-6, 6-3 से हरा दिया। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला चेक गणराज्य के जिरी लेहेका से होगा।
महिलाओं में सातवीं वरीयता प्राप्त युवा खिलाड़ी कोको गॉफ को हार मिली। उन्हें लातविया की 20वीं वरीयता प्राप्त लेना ओस्टापेंको ने हराया। ने कोको गॉफ को 7-5, 6-3 से पराजित किया। लातविया की ओस्टापेंको ने पहली बार इस टूर्नामेंट के अंतिम-आठ में जगह बनाई है। वहां उनका मुकाबला पिछले साल की विंबलडन विजेता एलेना रायबाकिना से होगा।
रायबाकिना ने किया उलटफेर
रायबाकिना ने एक अन्य मैच में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक के सफर को समाप्त कर दिया। उन्होंने पोलैंड की स्वियातेक को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर उलटफेर कर दिया। स्वियातेक का पिछला सत्र बेहतरीन रहा था। उन्होंने पिछले साल दो ग्रैंडस्लैम सहित आठ खिताब जीते थे। वह 37 मैचों तक अजेय रही थीं। ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी वह खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार थीं, लेकिन रायबाकिना के खिलाफ उनकी एक नहीं चली और हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
रायबाकिना पहली बार क्वार्टर फाइनल में
22वीं वरीयता प्राप्त रायबाकिना ने अपनी सर्विस से स्वियातेक को परेशान किया और डेढ़ घंटे में मैच को जीत लिया। वह पहली बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं। रायबाकिना का जन्म रूस के मॉस्को में हुआ था, लेकिन वह 2018 से कजाखस्तान के लिए खेल रही हैं। अन्य मैचों में जेसिका पेगुला ने 2021 की फ्रेंच ओपन चैंपियन बारबोरा क्राइजकोवा को 7-5, 6-2 से शिकस्त दी। वह लगातार तीसरी बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं।
पहली बार ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में कोर्डा
अमेरिका के 22 साल के सेबेस्टियन कोर्डा ने 10वीं वरीयता प्राप्त ह्यूबर्ट हरकाज को पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में 3-6, 6-3, 6-2, 1-6, 7-6 (10-7) से हरा दिया। कोर्डा पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। कोर्डा के पिता पेट्र कोर्डा हैं जिन्होंने 1998 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का पुरुष एकल का खिताब अपने नाम किया था। क्वार्टर फाइनल में कोर्डा की भिड़ंत कारेन खचानोव से होगी। खचानोव ने योशीहितो निशिओका को 6-0, 6-0, 7-6 (4) से शिकस्त दी। अन्य मैचों में गैर वरीयता प्राप्त जिरी लेहेका ने छठी वरीयता प्राप्त फेलिक्स ऑगर अलीसिमे को 4-6, 6-3, 7-6 (2), 7-6 (3) से हरा दिया।
व्हील चेयर खिलाड़ी शिंगो कुनीदा ने लिया संन्यास
व्हील चेयर के स्टार टेनिस खिलाड़ी और 28 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब हासिल करने वाले शिंगो कुनीदा ने रविवार को इस खेल से संन्यास ले लिया। 38 साल के कुनीदा ने पिछले साल विंबलडन का खिताब जीतकर चारों ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम करके कॅरिअर ग्रैंडस्लैम पूरा किया था। जापान के शिंगो ने कहा, ”टोक्यो पैरालंपिक के बाद से मैं संन्यास के बारे में सोच रहा था। पिछले साल मुझे महसूस हुआ कि प्रतिस्पर्धा करने की मेरी ऊर्जा कम बची है।