BBL History: आरोन फिंच ने लंबे-लंबे छक्के जड़कर कर दी फजीहत, एंड्रयू टाई के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
एंड्रयू टाई के लिए रविवार का दिन बेहद निराशाजनक रहा। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बिग बैश लीग इतिहास का सबसे महंगा ओवर डाला। पर्थ स्कॉर्चर्स के तेज गेंदबाज टाई ने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पारी का 18वां ओवर किया और 31 रन खर्च किए।
मेलबर्न रेनेगेड्स के आरोन फिंच ने 18वें ओवर में आखिरी तीन गेंदों पर लगातार छक्के जमाकर टाई की जमकर फजीहत की। बता दें कि टाई के सबसे महंगे ओवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस ओवर की कहानी कुछ यू रही कि पहली गेंद पर फिंच ने लांग ऑन की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए
ओवर की दूसरी गेंद पर फिंच ने थर्ड मैन की दिशा में बाउंड्री जमाई। टाई की तीसरी गेंद पर फिंच ने लांग ऑफ की दिशा में दमदार चौका जमाया। चौथी गेंद पर फिंच ने स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट खेलकर 2 रन लिए। इस तरह चार गेंदों में 12 रन बने। अगली गेंद टाई ने कमर के ऊपर की नो बॉल डाली, जिस पर फिंच ने डीप थर्डमैन की दिशा में छक्का जड़ा। इस गेंद पर फिंच ने अपना 25वां बीबीएल अर्धशतक भी पूरा किया।
टाई ने फ्री हिट वाली गेंद धीमी गति से डाली, जिसे फिंच ने लांग ऑन के ऊपर से छक्के के लिए भेजा। आखिरी गेंद टाई ने गुड लेंथ स्पॉट पर डाली, जिस पर फिंच ने मिडविकेट के ऊपर से छक्का जमाकर ओवर का शानदार अंत किया। इस ओवर में कुल 31 रन बने और इसी के साथ यह बीबीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर बना।
बता दें कि बीबीएल इतिहास में सबसे महंगा ओवर डालने का शर्मनाक रिकॉर्ड एंड्रयू टाई के नाम दर्ज हो गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड बेन हिल्फेनहास के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2016 में ओवर में 30 रन खर्च किए थे।
बीबीएल इतिहास में सबसे महंगे ओवर
- 31 – एंड्रयू टाई, 2023
- 30 – बेन हिल्फेनहास, 2016
- 30 – अर्जुन नायर, 2020
- 29 – हेनरी थॉर्नटन, 2022
- 29 – डेनियल वोरल, 2014