Thu. Dec 5th, 2024

जियो ने 50 और शहरों में शुरू की 5G सर्विसअब देश के 17 राज्यों के 184 शहरों में जियो 5G, दिसंबर 2023 तक पूरे देश में मिलेगी सर्विस

रिलायंस जियो आज 50 और नए शहरों में 5G सर्विस लॉन्च की है। इसके साथ ही जियो की 5G सर्विस अब देश के 17 राज्यों के 184 शहरों में मिलने लगी है। इससे पहले रिलायंस ने मकर संक्रांति पर छत्तीसगढ़ के 3 शहरों राजधानी रायपुर, इंडस्ट्री हब दुर्ग और भिलाई में जियो ट्रू 5G सेवाएं शुरू की थीं। जियो की दिसंबर 2023 तक भारत के हर शहर में 5G सर्विस लॉन्च करने की योजना है।

इन शहरों में शुरू हुई जियो की 5G सर्विस

  • आंध्र प्रदेश – चित्तूर, कड़पा, नरसरावपेट, ओंगोल, राजमहेंद्रवरम, श्रीकाकुलम, विजयनगरम
  • हरियाणा – अंबाला, बहादुरगढ़, हिसार, करनाल, पानीपत, रोहतक, सिरसा, सोनीपत
  • उड़ीसा – बालासोर, बारीपदा, भद्रक, झारसुगुड़ा, पुरी, संबलपुर
  • कर्नाटक – बागलकोट, चिक्कमगलुरु, हसन, मांड्या, तुमकुरु
  • महाराष्ट्र – कोल्हापुर, नांदेड़-वाघाला, सांगली
  • छत्तीसगढ़ – बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगांव
  • उत्तर प्रदेश – झांसी, अलीगढ़, मुरादाबाद, सहारनपुर
  • तमिलनाडु – धर्मपुरी, इरोड, थूथुकुडी
  • राजस्थान – बीकानेर, कोटा
  • पश्चिम बंगाल – आसनसोल, दुर्गापुर
  • पुडुचेरी – पुडुचेरी
  • पंजाब – अमृतसर
  • तेलंगाना – नलगोंडा
  • गोवा – पणजी
  • झारखंड – धनबाद
  • केरल – अलप्पुझा
  • असम – नागांव

कस्टमर्स को मिल रहा है ‘वेलकम ऑफर’
5G सर्विस की लॉन्चिंग के बाद जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ का इनविटेशन मिलना भी शुरू हो जाएंगे। इस ऑफर के तहत कस्टमर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा और 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी, इसके लिए उन्हें कोई कीमत नहीं चुकानी होगी।

एंड्रॉयड फोन पर कैसे शुरू करें 5G सर्विस

  • एंड्रॉयड फोन पर 5G इनेबल करने के लिए मोबाइल सेटिंग्स में जाएं।
  • अब फोन की नेटवर्क सेटिंग्स में जाएं और प्रिफर्ड नेटवर्क पर पहुंचें।
  • यहां विभिन्न नेटवर्क जैसे 2G, 3G, 4G, 5G का ऑप्शन मिलेगा।
  • आप प्रिफर्ड नेटवर्क में 5G को चुनें और सेटिंग्स से बाहर आ जाएं।
  • 5G नेटवर्क में जब फोन आएगा तो अपने 5G पर स्विच कर जाएगा।

देश में जियो के 42.13 करोड़ यूजर्स
रिलायंस जियो टेलीकॉम सेक्टर में अपनी नंबर वन की पोजीशन पर कायम है। अक्टूबर में जियो ने देश में 14.14 लाख नए यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है। इससे जियो नेटवर्क के यूजर्स की संख्या बढ़कर 42.13 करोड़ पहुंच गई है। वहीं भारती एयरटेल से अक्टूबर में 8.5 लाख नए यूजर जुड़े हैं। इसके उसके यूजर्स की संख्या 36.50 करोड़ हो गई है।

ट्राई के मुताबिक टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जियो का मार्केट शेयर 36.66% से बढ़कर 36.85% हो गया हैं, जबकि भारती एयरटेल का मार्केट शेयर 31.80% से बढ़कर 31.92% पर पहुंच गया है। वहीं वोडाफोन-आइडिया की हिस्सेदारी सितंबर के मुकाबले में 21.75 से घटकर 21.48% रह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *