हैदराबाद ब्लैक हाक्स टीम के सह मालिक बने सुपरस्टार विजय देवरकोंडा

नई दिल्ली, दक्षिण भारत के युवा सुपरस्टार विजय देवरकोंडा प्राइम वालीबाल लीग में हैदराबाद ब्लैक हाक्स टीम के सह मालिक बन गए हैं। देवरकोंडा भारत की शीर्ष पेशेवर वालीबाल टीमों में से एक और तेलुगु भाषी राज्यों के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में इस लीग के साथ जुड़े हैं।
ब्लैक हाक्स के प्रमुख मालिक अभिषेक रेड्डी कंकनला ने कहा,’सह मालिक और ब्रांड एंबेसडर दोनों के रूप में विजय के हमारे साथ जुड़ने से हम उत्साहित हैं। वह वास्तव में हमारे ब्रांड को आगे बढ़ा सकते हैं। वह इसे अगले स्तर पर ले जा सकते हैं। उनके रहते हुए दुनिया भर में तेलुगु लोगों की भावना और संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम के रूप में हमारे विजन को प्राप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम आगे बढ़ाने में मददगार साबित होंगे। हम आने वाले समय को लेकर रोमांचित हैं।’