CM कर फरमान-`भर्तियों में रफ़्तार लाएं:हर 15 दिनों में समीक्षा करें’
CM पुष्कर सिंह धामी ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को आज साफ़ हिदायत दी कि युवाओं को रोजगार और नौकरियों के पूरे मौके दिए जाएं. भर्ती प्रक्रिया में रफ़्तार लाएं.भर्ती प्रक्रिया की हर 15 दिन में समीक्षा नियमित रूप से करें.
पुष्कर ने ये भी निर्देश दिए कि सभी विभागों से रिक्त पदों का पूरा ब्यौरा लेकर जल्द से जल्द आयोगों को अधियाचन भेजे जाएं। तदर्थ और आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्तियां होनी हैं तो उनमें भी तेजी लाई जाए. राज्य के युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर दिए जाएं।
उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रियाओं में अगर कोई भी गड़बड़ी के प्रयास करे तो उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि साल-2025 तक उतराखंड को Drugs Free राज्य बनाना सरकार का लक्ष्य है। इसके लिए विभिन्न विभाग जो कर रहे हैं, उनकी भी लगातार समीक्षा की जाए। अपर मुख्य सचिव 15 दिनों में संबंधित विभागों के साथ बैठक करें.
UKSSSC और UKPSC की परीक्षाओं में जो धांधली हुई है, उससे लोगों और युवाओं का ख़ास तौर पर सरकारी भर्तियों और आयोगों पर से विश्वास उठ गया है. सरकार को इसके चलते सवालों के जवाब देने पड़ रहे हैं.CM इससे बेहद खफा हैं. उन्होंने न सिर्फ दागियों और आरोपितों के दस्तों को जेल की सलाखें दिखा दी हैं बल्कि इस मुहिम को और आगे भी बनाए रखने का संकल्प दिखा के भर्ती माफिया में हड़कंप मचाया हुआ है.