Sat. Nov 23rd, 2024

कोहली-गिल नहीं, बल्कि कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को बताया भारतीय टीम का ‘जादूगर’

नई दिल्ली,  भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। बता दें कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए आखिरी और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया  को 90 रनों से जीत हासिल हुई। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज किए।

भारतीय टीम इस जीत के बाद आईसीसी वनडे रैकिंग में नंबर 1 पर पहुंच गई। वहीं, मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान क्या कहा आइये इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं।

दरअसल, रोहित शर्मा  की अगुआई वाली भारतीय टीम  ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में 90 रनों से जीत हासिल की। इस मैच के बाद कप्तान रोहित  ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा ,
ये काफी शानदार मुकाबला रहा। टीम ने तीनों ही डिपार्टमेंट में लाजवाब प्रदर्शन किया है। पिछले 6 मुकाबलों में जिस तरह से टीम ने प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ है। आज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की जगह में बेंच स्ट्रेंथ को आजमना चाहता था। चहल और उमरान पर हमने भरोसा दिखाया और वह उस मौके पर खरे उतरे। हमने अच्छी गेंदबाजी की और अपने प्लान पर टिके रहे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *