Sat. Nov 2nd, 2024

अल्मोड़ा के अतुल ने बैडमिंटन में रजत और कांस्य पदक जीते

अल्मोड़ा। आल इंडिया मास्टर्स रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी अतुल जोशी ने सिंगल्स में रजत और डबल्स में कांस्य पदक जीता है। अतुल की उपलब्धि पर जिला बैडमिंटन संघ ने मिष्ठान वितरित कर खुशी का इजहार किया।

नगर के पूर्वी पोखरखाली निवासी वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी और साई के सेवानिवृत्त कोच अतुल जोशी ने उदयपुर (राजस्थान) में आयोजित चार दिनी आल इंडिया मास्टर्स रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। अतुल ने 60 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष एकल में रजत पदक जीता।

पुरुष युगल में राजस्थान के सुधीर शर्मा के साथ खेलते हुए कांस्य पदक जीता। 60 वर्ष युगल के प्री क्वार्टर में तमिलनाडु के मुरलीधरन और विजय कुमार को, क्वार्टर फाइनल में राजस्थान के जेम्स, प्रकुल कुमार को 24-22, 21-17 से पराजित किया। सेमीफाइनल में पैर की चोट के कारण जम्मू के रोमेश शर्मा, राजस्थान के उमेश को वाकओवर दिया। अतुल को उत्तरांचल बैडमिंटन संघ के महासचिव बीएस मनकोटी, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, गोकुल मेहता, सचिव डॉ. संतोष बिष्ट, उप सचिव संजय नज्जौन आदि ने बधाई दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *