फर्ग्यूसन और रहमानुल्लाह के आने से बेहतर होगी केकेआर
मुम्बई । इंडियन प्रीमियर लीग टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने साल 2023 सत्र के लिए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को अपने साथ जोड़ा है। फर्ग्यूसन ने आईपीएल के गत सत्र में गुजरात टाइटंस की ओर से से 13 मुकाबलों में 12 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने एक मैच में चार विकेट भी लिए थे।
तेज गेंदबाज फर्ग्यूसन ने आईपीएल में 35 मैच खेलते हुए 35 पारियों में 29.9 की औसत से 36 विकेट लिए हैं। उनके नाम एक बार चार विकेट लेने का भी रिकार्ड है। आईपीएल में उंनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 28 रन देकर चार विकेट है। फर्ग्यूसन ने आईपीएल में 8.43 के औसत ये ये विकेट लिए हैं। वहीं फ्रेंचाइजी ने नीलामी के दौरान पहले सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को शामिल किया था पर बाद में उनके विकल्प के तौर पर अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को अपने दल में शामिल कर लिया। आईपीएल 2023 के लिए इस साल नीलामी प्रक्रिया 16 दिसंबर को बेंगलुरु में आयोजित होगी।