सेलाकुई बाजार और नंदा की चौकी पर जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। डीएम ने एसडीएम विकासनगर को टनल और केविटी पार्किंग निर्माण के लिए प्राथमिकता के आधार पर डीपीआर तैयार कराने को कहा है। इसी कड़ी में एसडीएम ने छह सदस्यीय कमेटी गठित की है, जो 31 जनवरी से स्थलीय निरीक्षण कर जाम की समस्या से निजात दिलाने के संबंध में सुझाव देगी। इसके आधार पर डीपीआर तैयार की जाएगी।
बता दें कि दून-पांवटा नेशनल हाईवे पर सुबह-शाम अक्सर सेलाकुई बाजार और नंदा की चौकी पर लंबा जाम लगता है। इसके चलते लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार जाम खुलने में घंटों लग जाते हैं। जाम खुलवाने में पुलिस के भी पसीने छूट जाते हैं। ऐसे में जगह-जगह पार्किंग और टनल की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही है। एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि कहां पार्किंग बनेगी और टनल का निर्माण होगा, इसके लिए छह सदस्यीय कमेटी बनाई गई है।
इसमें सीओ विकासनगर/प्रेमनगर, एआरटीओ विकासनगर, महाप्रबंधक यूजेवीएनएल डाकपत्थर, अधिशासी अभियंता एनएचएआई देहरादून, अधिशासी अभियंता अवस्थापना खंड डाकपत्थर और तहसीलदार विकासनगर को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। कमेटी संयुक्त रूप से जाम लगने वाले स्थलों का निरीक्षण करेगी। इसके बाद अपने सुझाव देगी। जाम से निजात दिलाने वाले सुझाव के आधार पर डीपीआर तैयार कर जिला प्रशासन को भेजी जाएगी।