तहसील प्रशासन और मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने कार्रवाई करते हुए खुशहालपुर गांव में प्लॉटिंग के लिए बनाई गई अवैध सड़क को ध्वस्त कर दिया। साथ ही आगे भी निर्माण कार्य कराने पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत दी।
बीते साल खुशहालपुर गांव में 25 बीघा भूमि की प्लॉटिंग कर सड़क के लिए मिट्टी का भरान किया गया था। इसकी भूमि स्वामी ने कोई अनुमति नहीं ली थी। इस पर प्राधिकरण में मुकदमा दर्ज किया गया था। सुनवाई में प्राधिकरण के सचिव ने जुलाई में भरान को ध्वस्तीकरण के आदेश दिए थे। इस पर भरान का ध्वस्तीकरण कर दिया गया। एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एमडीडीए के अधिकारियों ने निरीक्षण किया तो वहां फिर से पक्की सड़क बनी हुई मिली।
इस पर प्राधिकरण के सचिव ने सड़क के ध्वस्तीकरण के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि शनिवार को सहसपुर थाना पुलिस के सहयोग से जेसीबी से सड़क को ध्वस्त कर दिया गया। एसडीएम ने बताया कि अवैध प्लॉटिंग और निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान एमडीडीए के सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा, अवर अभियंता यगांक रावत, सुपरवाइजर महावीर सिंह मौजूद रहे।