सड़क पर अतिक्रमण कर निर्माणाधीन सीवर टैंक को निगम ने किया ध्वस्त
काशीपुर। नगर निगम प्रशासन सड़क पर अतिक्रमण करके वाहन पार्किंग, जनसेट रखने के अलावा सड़क को खोदकर सीवर टैंक का निर्माण ध्वस्त कराकर सार्वजनिक मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
मेयर ऊषा चौधरी को शिकायत मिली कि आवास-विकास में एक हार्ट केयर सेंटर की ओर से सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण कर वाहन पार्किंग, जनसेट रखने के अलावा सड़क खोदकर सीवर टैंक का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने अवैध निर्माण रोकने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त वाईएस राठी के नेतृत्व में टीम ने जेसीबी से सीवर टैंक ध्वस्त कर उसमें मिट्टी भरान कर बंद कर दिया और सार्वजनिक मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करा दिया। शेष अतिक्रमण को जल्द हटाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त विवेक राय ने कहा कि अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की जाएगी।