Sat. Nov 2nd, 2024

सड़क सुविधा से जुडेेंगे कोकटी, मरलऊ, बडोडा गांव

विकासखंड कालसी अंतर्गत वर्षों से मोटर मार्ग की बाट जोह रहे कोकटी, मरलऊ तथा बडोडा गांव के लोगों को शीघ्र मोटर मार्ग की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। शासन द्वारा ट्राईबल सब प्लान के तहत मोटर मार्ग के प्रथम चरण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।

ग्राम कोकटी, मरलऊ तथा बडोडा वर्तमान तक पक्के मोटर मार्ग से नहीं जुड़ा था। करीब 1000 आबादी वाले इन ग्रामों के लोग वर्षों से मोटर मार्ग बनाए जाने की मांग कर रहे थे। अब जाकर लोगों की मांग के अनुरूप मोटर मार्ग के प्रथम चरण की प्रशासनिक तथा वित्तीय स्वीकृति मिलने पर लोगों में हर्ष व्याप्त है। माखटी-पोखरी- ककनोई मोटर मार्ग से घंडोई नामक स्थान से 4 किमी नया मोटर मार्ग बनकर तैयार होगा। ब्लॉक प्रमुख मठोर सिंह चौहान ने बताया कि सरकार की प्रत्येक ग्रामों को सड़क मार्ग से जोड़ने की योजना के तहत अब ये ग्राम भी सड़क से जुड़ जाएंगे।
उन्होंने बताया कि ट्राईबल सब प्लान के तहत शासन द्वारा मोटर मार्ग के प्रथम चरण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी है। धन भी आवंटित हो गया है। प्रथम चरण में मोटर मार्ग का एलाइनमेंट और डीपीआर तैयार की जाएगी। मोटर मार्ग के अंतर्गत आने वाली निजी भूमि का चिन्हिकरण भी किया जाएगा। इसके पश्चात मोटर मार्ग निर्माण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *