Tue. Apr 29th, 2025

पिथौरागढ़ और देहरादून के बीच होगा फाइनल मुकाबला

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय में चल रही राज्य स्तरीय आमंत्रण अंडर 19 फुटबाल प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ और स्पोर्ट्स हॉस्टल देहरादून ने सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पिथौरागढ़ ने एकतरफा मुकाबले में बागेश्वर को छह और देहरादून ने रामनगर को 4-1 के अंतर से हराया। फाइनल शुक्रवार सुबह 11.30 बजे से खेला जाएगा।

बृहस्पतिवार को देव सिंह खेल मैदान में सेमीफाइनल मुकाबलों का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम सदर अनुराग आर्य, राष्ट्रीय फुटबॉलर संजय मल्ल और विशिष्ट अतिथि ठेकेदार शमशेर सिंह सौन, प्रकाश जोशी, जनकवि जनार्दन उप्रेती ने किया। पहला सेमीफाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स हॉस्टल देहरादून और रामनगर के बीच खेला गया। देहरादून ने 4-1 से जीत दर्ज की। देहरादून के शिवांचल, रोहित नेगी ने दो-दो गोल किए। रोहित नेगी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे सेमीफाइनल में पिथौरागढ़ ने बागेश्वर को छह गोल से हराया। मोहित चंद, अजय धामी, रितिक चंद, निखिल ने एक-एक, विशाल ने दो गोल किए। पिथौरागढ़ के लवकुश को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। खिलाड़ियों को एएफसी क्लब पिथौरागढ़ की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए। निर्णायक चंद्र सिंह धामी, कैलाश लस्पाल, मनोज सिंह कनवाल, नितिन उप्रेती, जगदीश कसन्याल, मयंक तिवारी रहे।

प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि स्थानीय खेल प्रेमियों के सहयोग से फाइनल की विजेता टीम को 15 और उप विजेता को 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। ठेकेदार शमशेर सिंह, प्रकाश जोशी, मां कालिका हार्डवेयर के गोविंद शर्मा ने आयोजन समिति को पांच-पांच हजार की धनराशि सहयोग के लिए दी। इस दौरान जै हो कुमाऊं जय हो गढ़वाल गीत के रचियता जनार्दन उप्रेती को सम्मानित किया गया। फाइनल में ट्राफी राष्ट्रीय फुटबॉलर किरन महर और जनक पुनेठा बेस्ट गोलकीपर, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार खिलाड़ियों को देंगे।
इस मौके पर पूर्व जिला क्रीड़ाधिकारी विनोद सिंह वल्दिया, मनोज पुनेठा प्रकाश भंडारी, विक्रम सिंह दिगारी, गोविंद उपाध्याय, नवीन रावत, विनोद, विक्रम सिंह, प्रेम जोशी, अर्जुन कुमार, इंद्रजीत, राजेश चंद्र, रविंद्र, जगत सिंह महरा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *