हैदराबाद को दहलाने की तैयारी में था लश्कर, एनआईए ने किया खौफनाक साजिश का खुलासा

हैदराबाद। पाकिस्तान भारत के खिलाफ लगातार षड़यंत्र रच रहा है। इसका खुलासा एनआईए की एफआईआर में हुआ है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई में लगातार आतंकियों की भर्ती की जा रही है। एफआईआर के मुताबिक आईएसआई में भर्ती हो रहे युवकों को खास निर्देश दिए जा रहे है। एनआईए ने खुलासा किया है कि हैदराबाद में आतंकी हमले करने की साजिश रची जा रही थी। इस आरोप में तीन लोगों के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है। एनआईए सूत्रों ने बताया इस मामले का मास्टरमाइंड अब्दुल जाहिद है। एनआईए को अब्दुल जाहिद के पास से कई हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। जाहिद हैदराबाद में कई अन्य आतंकवाद से संबंधित मामलों में भी संलिप्त रहा है। जानकारी के मुताबिक अब्दुल पर लश्कर ए तैयबा और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंधित पाकिस्तानी हैंडलर्स के लिए युवाओं की भर्ती कर रहा था।
अब्दुल जाहिद पर आरोप है कि उसने लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स के निर्देश पर मोहम्मद समीउद्दीन, माज हसन फारूक और कई युवाओं की आतंकवाद फैलाने के लिए भर्ती की थी। जाहिद अपने साथियों के साथ हैदराबाद शहर में विस्फोट करने के अलावा लोन-वुल्फ हमले समेत कई आतंकी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में था। जनवरी में गृहमंत्रालय ने आरोपी के खिलाफ एनआईए को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था।
गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ में पता चला है कि वे सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के लिए रैली या सार्वजनिक जगह पर हमला करने की फिराक में थे। आतंकियों के पास से दो हैंड ग्रेनेड, चार लाख रुपए, दो मोबाइल बरामद किए गए है। उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका नहीं है जब अब्दुल जाहिद को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले वर्ष 2005 के आत्मघाती बम विस्फोट मामले में भी उसे गिरफ्तार किया गया था। सबूतों की कमी के कारण वह 2017 में रिहा होने में सफल हुआ था। वहीं अब पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर ही वो हैदराबाद में भी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था।