किसानों को जल्द मिलेगी गुड न्यूज, होली से पहले जारी होगी 13वीं किस्त! खाते में आएंगे 2000, जानें अपडेट्स
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 11 करोड़ किसानों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। 13वीं किस्त पर नया अपडेट सामने आया है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, होली से पहले फरवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते में किस्त की राशि जारी की जा सकती है,इसको लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि सरकार की तरफ से तारीख को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है, वही योजना में गड़बड़ी करने या फर्जी तरीके से लाभ लेने वालों पर भी कार्रवाई जारी है।
जिन किसानों ने अबतक KYC नहीं करवाई है वे जल्द करवा लें, क्योंकि पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए ईकेवाईसी (eKYC) जरूरी है। जिन किसानों ने ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर ली है, केवल उन्हीं किसानों के खाते में 2000 रुपए जारी किए जाएंगे, अन्य को इसका लाभ नहीं मिलेगा। अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए किसान अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट
योजना के तहत, पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में भी कहा जा रहा था कि जनवरी तक किस्त जारी कर दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, अब चुकी बजट पेश हो चुका है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 20 फरवरी तक 13वीं किस्त के 2000-2000 किसानों के खाते में भेजे जा सकते है।हालांकि डेट को लेकर सरकार द्वारा पुष्टि नहीं की गई है।