टेस्ट सीरीज में टी20 स्टार को मौका देने के पक्ष में हैं शास्त्री, बोले स्पिन पिच पर वह बेहद उपयोगी

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को खेलने का मौका मिलना चाहिए। रवि शास्त्री ने कहा कि सूर्यकुमार स्पिन ट्रैक पर उपयोगी पारियां खेल सकते हैं, जो दोनों टीमों के बीच हार और जीत का अंतर बन सकती हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत नौ फरवरी से हो रही है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से चार टेस्ट की यह सीरीज बेहद अहम है। भारत को लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए यह सीरीज अच्छे अंतर से जीतनी होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया भी इस सीरीज में कम से कम एक मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह आसानी से पक्की करना चाहेगी।
रवि शास्त्री ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर बात करते हुए कहा कि सूर्यकुमार को पहले टेस्ट में खेलने का मौका मिल सकता है, क्योंकि वह स्पिनरों के खिलाफ अपना स्वाभाविक खेल खेलेंगे। शास्त्री ने कहा “सूर्यकुमार यादव को उस टेस्ट मैच में मौका मिल सकता है। और वह अपना स्वाभाविक खेल खेलेंगे। मुझे लगता है कि वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो आक्रामक होगा। खासकर नाथन लियोन या अन्य स्पिनरों के साथ, वह हर समय स्कोर करना चाहते हैं, स्ट्राइक रोटेट करना चाहते हैं।”