पूर्व भारतीय क्रिकेटर का दावा- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर चलेगा विराट कोहली का बल्ला, वजह भी बताई

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत नौ फरवरी से हो रही है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से चार टेस्ट की यह सीरीज बेहद अहम है। इस सीरीज के लिए दोनों ही टीमें खास तैयारी कर रही हैं। भारत को लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए यह सीरीज अच्छे अंतर से जीतनी होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया भी इस सीरीज में कम से कम एक मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह आसानी से पक्की करना चाहेगी।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए भी यह सीरीज बेहद अहम है। लंबे समय कर खराब फॉर्म से जूझने वाले विराट अब लय में लौट चुके हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में शतक लगाकर अपनी वापसी का एलान किया। इसके बाद टी20 विश्व कप में भी कमाल की बल्लेबाजी की। बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्होंने शतक लगाकर अपनी वापसी के संकेत दिए, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका शतकों का सूखा जारी है।