सिटाडेल इंडिया से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेंगे वरुण धवन

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन वेब सीरीज सिटाडेल इंडिया से डिजिटल प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रहे है। सिटाडेल इंडिया रूसो ब्रदर्स के प्रोडक्शन में बन रही है। राज एंड डीके (निर्देशक जोड़ी राज निदिमोरू और कृष्णा डीके) इस वेब सीरीज को निर्देशित कर रहे हैं।
वरूण धवन ने कहा कि फिलहाल मैं सिटाडेल इंडिया के बारे में ज्यादा नहीं बता सकता। अभी उसकी शूटिंग जारी है। शूटिंग का अनुभव अभी तक तो बहुत अच्छा रहा है। हम इस शो को फिल्म के जैसे ही शूट कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे कोई बहुत बड़ी फिल्म बन रही हो। शायद मेरे जीवन की सबसे बड़ी फिल्म बन रही है। इससे ज्यादा मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता