राइट टू हेल्थ बिल का विरोध:सीकर में डॉक्टर्स की साइकिल रैली, कल निकलेगा पैदल मार्च
सीकर राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में सीकर जिले में विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। आज इंडियन मेडिकल यूनिट के बैनर तले सीकर के डॉक्टर्स ने साइकिल रैली निकाली जो शहर के जिला क्लब से रवाना होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस जिला क्लब पहुंची। अब 11 फरवरी को डॉक्टर्स ने कामकाज शटडाउन करने की चेतावनी दी है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सीकर यूनिट के डॉक्टर रविंद्र धाभाई ने बताया कि बिल के विरोध में आज सीकर में आठवें दिन साइकिल रैली निकालकर विरोध जताया गया है। डॉक्टर और मरीज के बीच रिश्ता विश्वास का होता है। सरकार के इस बिल से यह रिश्ता खत्म हो जाएगा। और सरकार इस बिल के जरिए प्राधिकरण बनाकर कभी भी डॉक्टर्स को प्रताड़ित कर सकती है। इसके अलावा इस बिल के मार्फत सरकार अपनी जिम्मेदारियां निजी चिकित्सकों पर डालना चाह रही है। जो हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही करेंगे। धाभाई ने बताया कि सरकार ने अब वार्ता करने के लिए जिन लोगों को बुलाया है वह भी सरकार के ही सिलेक्ट किए हुए हैं। इनमें भी कुछ तो सरकारी कर्मचारी ही हैं।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सीकर यूनिट के प्रेसिडेंट डॉक्टर रामदेव चौधरी ने आज साइकिल रैली में सीकर के कई डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया। अब कल पैदल मार्च निकाला जाएगा। इसके बाद 10 फरवरी को कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इसके बावजूद यदि सरकार बिल को वापस नहीं लेती है तो 11 फरवरी को शट डाउन कर दिया जाएगा।