पुलिस टीम की छापामार कार्रवाई में खननकारियों की घेराबंदी, दो ट्रैक्टर ट्राली सीज

बहादराबाद, खनन पर पूर्ण प्रतिबंध होने के बावजूद क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस टीम ने खननकारियों की घेराबंदी की। पुलिस की घेराबंदी से खनन कर रह माफियाओं में हड़कंप मच गया। वह ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भागने पर, उनमें दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिस के हत्थे चढ़ गई, दोनों को पुलिस ने सीज कर दिया गया।
मंगलवार रात रतमऊ नदी में ट्रैक्टर ट्रॉली से खनन की सूचना पर शांतरशाह चौकी प्रभारी हेमंत भारद्वाज व उप निरीक्षक जगमोहन ने टीम के साथ खननकारियों की घेराबंदी कर ली। खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली चालक ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को लेकर नदी के रास्ते भागने लगे, पुलिस टीम ने नदी में काफी दूर से उनका पीछा किया। रेत से भरी दो ट्राली ट्रैक्टर पकड़ ली
हालांकि, उनके चालक पुलिस के हाथ न लग सके। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली को शांतरशाह चौकी लाकर सीज कर दिया। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि अवैध खनन करने वाले माफियाओं को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।