Fri. Nov 1st, 2024

कल्छीना के बाद अब खोड़ा की बारी, आज से चार दिन तक शिविर लगाकर होगी टीबी जांच

गाजियाबाद, भोजपुर ब्लॉक के गांव कल्छीना के बाद अब खोड़ा कालोनी में विशेष अभियान चलाकर क्षय रोगियों को खोजा जाएगा। इसके लिए खोड़ा कालोनी में संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (यूपीएचसी) पर अलग-अलग दिन शिविर का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने ड्यूटी रोस्टर के साथ ही निर्देश जारी कर दिए हैं। खोड़ा कालोनी में कुल चार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, हर दिन एक यूपीएचसी पर शिविर का आयोजन होगा। भोजपुर ब्लॉक के कल्छीना गांव में भी यही प्रयोग किया गया था और उसके परिणाम काफी उत्साहजनक रहे।

सीएमओ ने बताया – 10 फरवरी को यूपीएचसी खोड़ा गांव, 11 फरवरी को यूपीएचसी मात्रिका विहार, 13 फरवरी को यूपीएचसी नेहरू गार्डन और 14 फरवरी को यूपीएचसी साधना एंक्लेव पर जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर प्रातः नौ बजे से सायं चार बजे तक आयोजित किए जाएंगे। यूपीएचसी पर तैनात चिकित्सक और स्टाफ के साथ ही कैंप वाले दिन जिला क्षय रोग केंद्र से एक नामित कर्मचारी भी कैंप के दौरान यूपीएचसी पर मौजूद रहेगा।

सीएमओ ने बताया – राष्ट्रीय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य हासिल करने के लिए जिले में फोकस्ड जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। अक्टूबर, 2022 में कल्छीना गांव में इस तरह विशेष अभियान चलाकर 2200 लोगों की टीबी जांच की गई थी और 26 टीबी रोगी खोजे गए थे। उस अभियान के बाद कल्छीना गांव में क्षय रोगी सामने आने बंद हो गए हैं। वर्तमान में कल्छीना में केवल 26 रोगी ही उपचाराधीन हैं। खोड़ा कालोनी में काफी संख्या में क्षय रोगी हैं, इसलिए खोड़ा में विशेष अभियान शुरू कराया जा रहा है। टीबी सांस के जरिए एक से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचती है।

जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. डीएम सक्सेना ने बताया – खोड़ा में विशेष अभियान की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए गली-गली ई-रिक्शा पर माइक के जरिए जानकारी दी जा रही है। जिन घरों में क्षय रोगी हैं, वह सभी तो अपनी जांच कराएं ही, टीबी से मिलते जुलते लक्षण वाले भी इस अभियान का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया – दो सप्ताह से अधिक खांसी, खांसी में बलगम या खून आना, सीने में दर्द, बुखार रहना, थकान रहना, वजन कम होना और रात में सोते समय पसीना आना टीबी के लक्षण हो सकते हैं।

कब कहां होगा कैंप का आयोजन

10 फरवरी : यूपीएचसी खोड़ा गांव

11 फरवरी : यूपीएचसी मात्रिका विहार

13 फरवरी : यूपीएचसी नेहरू गार्डन

14 फरवरी : यूपीएचसी साधना एंकलेव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *