ओडिशा में कैंसर देखभाल सुविधा सहित 147 अस्पतालों का होगा आधुनिकीकरण, 750 करोड़ रुपए धनराशि की मिली स्वीकृति
भुवनेश्वर ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, “आमो अस्पताल” कार्यक्रम के तहत एक कैंसर देखभाल सुविधा बनाने व 147 अस्पतालों का आधुनिकीकरण करने के साथ चार नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण करने की योजना बनाई जा रही है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, कालाहांडी, तालचेर, जाजपुर और कंधमाल के लिए नए मेडिकल कॉलेजों की योजना बनाई गई है। राज्य सरकार ने “आमो अस्पताल” योजना के लिए कुल 750 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।
पस्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव शालिनी पंडित ने कहा कि सरकार पीपीपी मोड में झारसुगुड़ा को समर्पित कैंसर और कार्डियक केयर अस्पताल स्थापित करने की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सात नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया गया है, जबकि चार और मेडिकल कॉलेजों की प्रक्रिया चल रही है। कैपिटल हॉस्पिटल भुवनेश्वर को स्नातकोत्तर संस्थान में अपग्रेड किया गया है।
पंडित के अनुसार, अनुगुल, बाड़बिल, झारसुगुड़ा और भद्रक चार स्थान हैं, जहां विशेष देखभाल प्रदान करने वाले अस्पतालों की स्थापना के लिए किफायती स्वास्थ्य परियोजनाओं की योजना बनाई गई है । उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में ओडिशा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना चल रही है।
मुफ्त इलाज सुवधा देने वाला एकमात्र राज्य है ओडिशा
बयान के अनुसार, टाटा मेमोरियल सेंटर NISER परिसर में 200 बिस्तरों वाला एक नया कैंसर अस्पताल बनाने के लिए ओडिशा सरकार और परमाणु ऊर्जा विभाग के साथ काम किया जा रहा है। पंडित ने आगे कहा कि ओडिशा देश का पहला और एकमात्र राज्य है, जहां सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में सभी लोगों के लिए मुफ्त इलाज अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों तक सभी सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में मुफ्त दवाएं, डायग्नोस्टिक्स, ओपीडी, आईपीडी, सर्जरी और आईसीयू की व्यवस्था शामिल हैं।